आज भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के शेयर में 8% से अधिक की मजबूती आयी है।
खबरों के अनुसार वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मोर्गन स्टेनली ने भारत फाइनेंशियल में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है। कंपनी ने भारत फाइनेंशियल में अपनी हिस्सेदारी 1.09% बढ़ा कर 7.86% कर ली है।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 518.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 533.90 पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें लगातार बढ़त जारी है। करीब सवा 11 बजे यह 41.60 रुपये या 8.02% की बढ़त के साथ 560.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 938.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 435.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2016)
Add comment