कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की सहायक कंपनी जायडस कैडिला ने 6 उत्पादों का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने एमएसडी और उसकी सहायक कंपनियों से इन उत्पादों को हासिल किया है, जो पुरुषों-महिलाओं के स्वास्थ, घाव प्रबंधन और हृदय चिकित्सा खंड से जुड़े हैं। 2015 में इन उत्पादों की कुल बिक्री 84 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर बुधवार के 350.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिावट के साथ 346.00 रुपये पर खुला है। लाल निसान पर ही कारोबार करते हुए कंपनी के शेयर में करीब 1.40 बजे 4.80 रुपये या 1.37% की कमजोरी के साथ 345.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2016)
Add comment