
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, मारुति, पेट्रोनेट एलएनजी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग शामिल हैं।
आयशर मोटर्स : सालाना आधार पर दिसंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 42% की बढ़त हुई है।
मारुति : कंपनी की दिसंबर बिक्री में सालाना आधार पर 1% की मामूली गिरावट आयी है।
सीता श्री : 25 जनवरी को कंपनी की आम बैठक होगी जिसमें शेयर पूँजी और विदेशी निवेश बढ़ाने पर फैसला लिया जायेगा।
पेट्रोनेट एलएनजी : कंपनी ने बांग्लादेश में एलएनजी परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी : कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
हैथवे केबल : कंपनी ने जीटीपीएल के लिए डीआरएचपी दाखिल किया है।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग : आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग को 242.56 करोड़ रुपये का सड़क ठेका मिला है।
एमआरएसएस : एमआरएसएस अपने एक साझे उद्यम में से हिस्सेदारी बेचेगी।
मुठूट फाइनेंस : कंपनी बेलस्टार फाइनेंस में 7.26% और हिस्सेदारी खरीदेगी। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)
Add comment