
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी इस धनराशि का निवेश अगले 3 से 5 सालों में शहरी वितरण व्यापार में करेगी। इस समय कंपनी के शहरी वितरण व्यापार में तीन साझे उद्यम हैं।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर सोमवार के 449.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 448.75 रुपये पर खुला और लगातार ऊपर चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 15.45 रुपये या 3.44% की मजबूती के साथ 464.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2017)
Add comment