खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें एनएमडीसी, पंजाब नेशनल बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बैंक ऑफ इंडिया और पीएनसी इन्फ्रा शामिल हैं।
एनएमडीसी : कंपनी ने कच्चे लोहे की कीमत में 6.72% की बढ़ोतरी की है।
वीर एनर्जी : कंपनी 10 जनवरी को शेयर और वारंट आवंटन पर विचार करेगी।
सेलेब्रिटी फैशंस : कंपनी का निदेशक मंडल शेयर और वारंटों के आवंटन पर विचार करेगा।
पंजाब नेशनल बैंक : बैंक ने एमसीएलआर में 65-80 आधार अंकों की कटौती की है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग : कंपनी ने होम लोन में 45 आधार अंकों की कटौती की है।
जेएसडब्ल्यू स्टील : कंपनी शेयरों को उप-विभाजित करेगी।
वर्धमान टेक्सटाइल्स : कंपनी 4 से 17 जनवरी तक शेयरों की खरीद वापसी करेगी।
बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
पीएनसी इन्फ्रा : केयर ने पीएनसी इन्फ्रा की रेटिंग केयर बीबीबी+ से केयर ए- कर दी है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)
Add comment