
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने होम लोन दरों में 45 आधार अंकों की कटौती की है।
कंपनी की नयी दरों में 75 लाख रुपये तक के ऋण हेतू महिलाओं के लिए 8.65% और अन्य के लिए 8.70%, 75 लाख रुपये, 3 करोड़ रुपये तक के ऋण हेतू महिलाओं के लिए 8.70% और अन्य के लिए 8.75% तथा 3 से 5 करोड़ रुपये के ऋण हेतू महिलाओं के लिए 8.80% और अन्य के लिए 8.85% होगी। कंपनी की ये दरें 03 जनवरी से प्रभाव में आ चुकी हैं।
आज इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में गिरावट का रुख है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर मंगलवार के 663.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 665.10 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब 12.15 बजे यह 10.10 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 652.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)
Add comment