इंडियन ऑयल (Indian Oil) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँच गया।
आज कंपनी को क्रिसिल ने रेटिंग जारी की है। कंपनी के दो उपकरणों फंड आधारित सीमाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को एएए रेटिंग मिली है। इसके अलावा प्रस्तावित छोटी अवधि की बैंक फेसिलिटी, गैर-फंड आधारित सीमा प्रस्तावित गैर-फंड आधारित सीमा को क्रिसिल ने ए+ रेटिंग दी है।
बीएसई में इंडियन ऑयल के शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आयी और इसके बाद यह एक दायरे में कारोबार करता रहा। कंपनी का शेयर बुधवार के 343.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 345.90 रुपये पर खुला और 353.50 के उच्च स्तर तक चढ़ा,जो इसका 52 हफ्तों का भी शिखर है। कारोबार के अंत में यह 8.80 रुपये या 2.57% की मजबूती के साथ 351.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)
Add comment