खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, जुबिलेंट लाइफसाइंसेज, मोनेट इस्पात, मास्टेक और बिड़ला कॉर्प शामिल हैं।
सागर सीमेंट : सालाना आधार पर कंपनी के दिसंबर उत्पादन में 5.6% की गिरावट आयी है।
चार्टर्ड लॉजिस्टिक्स : कंपनी के तीसरी तिमाही के लाभ में सालाना आधार पर 51.9% की बढ़त हुई है।
जीएम ब्रेवरीज : कंपनी के तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 36.5% की गिरावट आयी है।
मास्टेक : मास्टेक की अमेरिकी इकाई डिजिलिटी ने डिजिटल कॉमर्स सर्विसेज कंपनी टाइसटेक का अधिग्रहण किया है।
टेक महिंद्रा : कंपनी ने सऊदी अरब में साधा उद्यम स्थापित किया है।
बिड़ला कॉर्प : कंपनी को डिबेंचरों के नवीनीकरण के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
जुबिलेंट लाइफसाइंसेज : कंपनी ने 50 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
मोनेट इस्पात : कंपनी के लेनदारों ने हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है।
जीई पावर : कंपनी को एनटीपीसी से 2.92 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है।
जीईई : जीईई ने निजी आईटी पार्क के निर्माण के लिए क्लिफ कॉन्वेल के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)
Add comment