खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, डाबर इंडिया, आईटीसी, श्रेई इन्फ्रा और सद्भाव इन्फ्रा शामिल हैं।
अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी ने जेनेरिस फार्मायूटिक्स कोी पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।
मनकसिया इंडस्ट्रीज : कंपनी का तिमाही लाभ 0.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11.4 करोड़ रुपये रहा।
डाबर इंडिया : डाबर इंडिया की निवेश इकाई ने रियल एस्टेट पीई फर्म सेरेस्ट्रा में 20% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
आईटीसी : आईटीसी ने अहमदाबाद में 5 स्टार होटल के निर्माण की शुरुआत कर दी है।
नाल्को : कंपनी ने 60 लाख टन से बढ़ा कर 7.30 लाख टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।
श्रेई इन्फ्रा : कंपनी ने सहज ई-विलेज में से 35% हिस्सेदारी निकालने की योजना बनायी है।
शोभा : कंपनी की तिमाही बिक्री सालाना आधार पर 8.06 लाख वर्ग फीट के मुकाबले 6.13 लाख वर्ग फीट रही।
राष्ट्रीय केमिकल्स : कंपनी ने एचडीएफसी बैंक को 75 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
सद्भाव इन्फ्रा : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 जनवरी को होगी जिसमें डिबेंचर जारी करने के मुद्दे पर विचार किया जायेगा।
ब्रिगेड इंटरप्राइजेज : कंपनी ने पिनेकल लक्जरी अपार्टमेंट परियोजना का अनावरण किया है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)
Add comment