
जेट एयरवेज (Jet Airways) पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में समय पर प्रदर्शन करने वाली कंपनियों की सूचि में सातवें स्थान पर है।
ग्लोबल एयरलाइन ओटीपी सर्वेक्षण रिपोर्ट में जेट एयरवेज (76.1%) को जापान एयरलाइंस, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, एयर न्यूजीलैंड और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ शामिल किया गया है। इस फहरिस्त में जापान एयरलाइंस 87.33% के साथ पहले पायदान पर रही।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर सोमवार के 374.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 375.00 रुपये पर खुला और 390.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। शुरुआती कारोबार में ही 372.90 रुपये के निचले स्तर पर गिरने के बाद इसमें अंत तक लगातार बढ़त का रुख देखने को मिला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर में 13.65 रुपये या 3.65% की मजबूती के साथ 388.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)
Add comment