
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को हुए शुद्ध मुनाफे में 29.19% और आमदनी में 22.86% की बढ़त हुई है। इंडसइंड बैंक का तिमाही मुनाफा 581.02 करोड़ रुपये से बढ़ कर 750.64 करोड़ रुपये और आमदनी 3,838.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,716.13 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार के 1,159.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,180.30 रुपये पर खुला, जो कि आज इसका उच्च स्तर भी रहा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 1,143.55 रुपये रहा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 2.15 रुपये या 0.19% की मामूली बढ़त के साथ 1,161.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)
Add comment