
सालाना आधार पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) की दिसंबर थोक बिक्री में 4% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने दिसंबर 2016 में वैश्विक स्तर पर जेगुआर लैंड रोवर सहित कुल 95,081 वाहन बेचे। इस अवधि में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5% की गिरावट के साथ 30,897 इकाई रही, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 8% की बढ़त के साथ 64,202 इकाई रही।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार के 515.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 518.20 रुपये पर खुला है। इसमें आज गिरावट का रुख दिख रहा है। करीब 10.40 बजे कंपनी के शेयर में 3.90 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 519.20 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)
Add comment