
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के समान समय में सीएंट (Cyient) का शुद्ध मुनाफा 13.80% बढ़ा है।
कंपनी का मुनाफा 82.74 करोड रुपये से बढ़ कर 94.16 करोड़ रुपये रहा। साथ ही सालाना आधार पर कंपनी की कुल तिमाही आमदनी भी 783.06 करोड़ रुपये से 17.11% बढ़ कर 917.06 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर बुधवार के 492.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 493.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही जोरदार बढ़त के साथ 544.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। इसके बाद कारोबार के दौरान इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला। अंत में कंपनी का शेयर 6.75 रुपये या 1.37% की बढ़त के साथ 498.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2017)
Add comment