स्पाइसजेट (Spicejet) ने 205 विमान खरीदने के लिए बोइंग इंटरनेशनल के साथ समझौता किया है।
स्पाइसजेट ने 205 विमानों को खरीदने के लिए अपना अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है, जो कि मूल्य 1,50,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने मौजूदा 55 विमानों के समझौते में 100 बी737-8 मैक्स और 50 बी737-8 मैक्स और वाइड बॉडी विमानों को भी जोड़ दिया है। इसके साथ ही स्पाइसजेट के पास दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे विमानन बाजार में बढ़ती माँग को पूरा करने की क्षमता होगी। इस खबर का कंपनी के शेयर पर भी सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर गुरुवार के 63.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 65.20 रुपये पर खुला और 66.55 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे स्पाइसजेट के शेयर में 2.10 रुपये या 3.29% की मजबूती के साथ 66.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment