
गृह फाइनेंस (Gruh Finance) ने वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हुए 53.74 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले कंपनी का लाभ 19.16% की बढ़त के साथ 64.04 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 323.55 करोड़ रुपये से 17.76% बढ़ कर 381.02 करोड़ रुपये हुई।
बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर गुरुवार के 339.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 337.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 340.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 325.00 रुपये तक फिसला। अपराह्न 3.10 बजे गृह फाइनेंस के शेयर में 7.00 रुपये या 2.06% की कमजोरी के साथ 332.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment