
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में नेशनल स्टील (National Steel) का लाभ 264.04% बढ़ा।
कंपनी का मुनाफा 1.18 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4.30 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर इसकी आमदनी भी 843.37 करोड़ रुपये से 14.38% बढ़ कर 964.72 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही नतीजों से आज कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी।
बीएसई में नेशनल स्टील का शेयर गुरुवार के 20.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 20.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 21.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 20.95 रुपये तक ही फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 4.80% की बढ़त के साथ 21.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment