
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बाजार में अपनी नयी इग्निस उतार दी है।
देश की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी ने शुक्रवार को इग्निस का अनावरण किया, जिसका शुरुआती मूल्य 4.59 लाख रुपये है। पेट्रोल वेरिएंट वाली इग्निस की कीमत 6.3 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये से 7.46 लाख रुपये होगी। इसके अलावा पेट्रोल-आधारित इग्निस का ऑटोमैटिक वेरिएंट 5.74 लाख रुपये और 6.3 लाख रुपये, जबकि डीजल वाली ऑटोमैटिक इग्निस 6.94 लाख रुपये और 7.46 लाख रुपये में खरीदी जा सकेगी। इस कार के पेट्रोल वर्जन में मारुति स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर का इंजन है, जिसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। डीजल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस 190 इंजन दिया गया है, जिसमें 75 पीएस की पावर है और यह 190 एनएम का टॉर्क देता है। मारुति सुजुकी इग्निस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड दिया गया है। इसके साथ ही कार में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी है। कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल वर्जन का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर और डीजल वर्जन का माइलेज 26.80 किमी प्रति लीटर है। नेक्सा पर इस कार की 11,000 रुपये में बुकिंग जनवरी की शुरुआत से ही प्रारंभ हो गयी है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार को 84.25 रुपये या 1.46% की कमजोरी के साथ 5,701.10 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 5,972.00 रुपये और निचला स्तर 3,202.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2017)
Add comment