
एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 499.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 418.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय भी 3139.21 करोड़ रुपये के मुकाबले 3527.93 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 19.18% और आमदनी में 12.38% की बढ़त हुई है।
बीएसई में एलआईसी हाउसिंग का शेयर शुक्रवार के 530.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त 534.40 रुपये पर खुला और 541.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 3.15 बजे कंपनी का शेयर 7.10 रुपये या 1.34% की मजबूती के साथ 537.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2017)
Add comment