खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, पीएनबी, ऐक्सिस बैंक, अरबिंदो फार्मा और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं।
एचसीएल टेक : एचसीएल टेक के साथ जियोमेट्रिक सॉफ्टवेयर के विलय को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी।
केपीआईटी टेक : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 73.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
पीएनबी : पीएनबी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के साथ समझौता किया है।
एग्रो टेक : एग्रो टेक के तिमाही लाभ में 29.7% और आमदनी में 1.9% की हल्की बढ़त हुई।
ग्लेनमार्क फार्मा : ग्लेनमार्क फार्मा को उच्च रक्तचाप की दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी प्राप्त हुई है।
सास्केन कम्युनिकेशंस : सास्केन कम्युनिकेशंस का तिमाही लाभ 34.4% और आमदनी 6.2% बढ़ी।
अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा को एचआईवी/एड्स के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
हैटसन एग्रो : हैटसन एग्रो का तिमाही लाभ 63.6% की बढ़त के साथ 28.8 करोड़ रुपये रहा।
ऐक्सिस बैंक : बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
इंटरनेशनल पेपर : इंटरनेशनल पेपर का तिमाही शुद्ध मुनाफा 45.6% की बढ़त के साथ 21.7 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2017)
Add comment