
किर्लोस्कर न्यूमैटिक (Kirloskar Pneumatic) ने अपने तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इन नतीजों में सालाना आधार पर सितंबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 288.93% बढ़ा है। साथ ही इसकी आमदनी में भी 21.66% की बढ़त हुई। कंपनी को तीसरी तिमाही में 20.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.15 करोड़ रुपये रहा था। किर्लोस्कर न्यूमैटिक की कुल आमदनी 103.61 करोड़ रुपये से बढ़ कर 126.06 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में किर्लोस्कर न्यूमैटिक का शेयर गुरुवार के 864.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 905.00 रुपये खुला और 1,028.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। उच्च स्तर से थोड़ी गिरावट के बाद करीब 11.50 बजे यह 85.85 रुपये या 9.94% की मजबूती के साथ 949.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)
Add comment