वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान ऑर्गेनिक (Hindustan Organic) को 42.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी 50.08 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। तिमाही में कंपनी की कुल आय 160.41% की बढ़त के साथ 21.25 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 8.16 रुपये थी।
बीएसई में शुक्रवार को पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान पर रहने के बाद हिंदुस्तान ऑर्गेनिक का शेयर अंत में 1.30 रुपये या 4.91% की गिरावट के साथ 25.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.95 रुपये और निचला स्तर 12.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2017)
Add comment