वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अमारा राजा (Amara Raja) की आमदनी में बढ़त हुई है।
मगर इस दौरान कंपनी का मुनाफा 17.9% घटा। कंपनी का मुनाफा 136.8 करोड़ रुपये से घट कर 112.3 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आमदनी 1,369.5 करोड़ रुपये से 9.7% की बढ़त के साथ 1,502 करोड़ रुपये हुई।
बीएसई में अमारा राजा का शेयर शुक्रवार के 902.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 898.00 रुपये पर खुला है। लाल निशान पर ही रहते हुए करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 30.45 रुपये या 3.37% की कमजोरी के साथ 871.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment