वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को 563.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 528 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस बीच अल्ट्राटेक की आमदनी 6,502.3 करोड़ रुपये से 2% घट कर 6,372.2 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी के शुद्ध लाभ में हुई बढ़त का सकारात्मक असर इसके शेयर भाव पर पड़ा है।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर शुक्रवार के 3,470.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,482.00 रुपये पर खुला और 3,565.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 11.55 बजे कंपनी के शेयर में 69.80 रुपये या 2.01% की मजबूती के साथ 3,540.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment