जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) को वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 24.45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 362.29 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू की कुल आमदनी 1,564.33 करोड़ रुपये से 41.58% घट कर 913.79 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर शुक्रवार के 61.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 62.00 रुपये पर खुला और 58.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके 52 हफ्तों के निचले स्तर (53.50 रुपये) के काफी करीब है। कारोबार के अंत में यह 1.85 रुपये या 3.02% की गिरावट के साथ 59.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment