खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, अशोक बिल्डकॉन, एशियन पेंट्स, भारती इन्फ्राटेल और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स शामिल हैं।
जेएम फाइनेंशियल : कंपनी का तिमाही मुनाफा 117.1 करोड रुपये से बढ़ कर 118.6 करोड़ रुपये रहा।
ट्रेंट : ट्रेंट के मुनाफे में 14% और आमदनी नें 14.9% की बढ़त हुई है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : सालाना आधार पर हिंदुस्तान यूनीलिवर का लाभ 6.9% बढ़ा, जबकि आमदनी में हल्की गिरावट आयी।
अशोक बिल्डकॉन : कंपनी का शुद्ध लाभ 19.9 करोड़ रुपये की तुलना में 42.7 करोड़ रुपये रहा।
भारती इन्फ्राटेल : भारती इन्फ्राटेल का मुनाफा 19.8% घट कर 620.4 करोड़ रुपये रह गया।
एशियन पेंट्स : एशियन पेंट्स को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 489.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
कर्नाटक बैंक : बैंक का मुनाफा 29.3% घट कर 68.5 करोड़ रुपये रह गया।
एलऐंडटी इन्फोटेक : एलऐंडटी इन्फोटेक के तिमाही मुनाफे में 6.7% और आमदनी में 4% की बढ़त हुई है।
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स : जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स के तिमाही शुद्ध लाभ में 3 गुना बढ़त हुई।
डायमंड पावर : कंपनी ने 19.97 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2017)
Add comment