
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 1,038 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
इसकी तुलना में कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 971.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 8,384.7 करोड़ रुपये से घट कर 8,318 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 6.9% की बढ़त और आमदनी में 0.8% की मामूली गिरावट आयी है।
बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर सोमवार के 863.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 859.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 15.25 रुपये या 1.77% की गिरावट के साथ 848.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)
Add comment