
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शुद्ध लाभ और कुल आमदनी में हल्की वृद्धि हुई है।
एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 423.57 करोड़ रुपये की तुलना में 425.83 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी की कुल आमदनी 3,611.40 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,637.32 करोड़ रुपये हो गयी। हालांकि कंपनी का एबिटा 785.5 करोड़ रुपये से घट कर 776.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 18.5% से गिर कर 17.8% रह गया।
बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर सोमवार के 964.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 962.25 रुपये पर खुला और 973.20 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। मगर फिर से इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 1.85 रुपये या 0.19% हल्की गिरावट के साथ 962.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में एशियन पेंट्स का शेयर 1,230.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 827.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)
Add comment