
टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 1,482.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 11.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस बीच टाटा कम्युनिकेशंस की कुल आय 1,208.27 करोड़ रुपये की तुलना में 9.13% की बढ़त के साथ 1,318.62 करोड़ रुपये रही। इसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल आयी है।
बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार के 672.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 685.00 रुपये पर खुला और 711.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में 34.15 रुपये या 5.08% मजबूती के साथ 706.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथऩ, 24 जनवरी 2017)
Add comment