
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बायोकॉन (Biocon) के मुनाफे में 64.6% की बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 104.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 171.3 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की कुल आय 29.4% की बढ़त के साथ 1,044.4 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछवे वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 807.1 करोड़ रुपये थी। बायोकॉन के एबिटा में 49.4% और एबिटा मार्जिन में 26.4% की बढ़त हुई है।
बीएसई में बायोकॉन का शेयर मंगलवार के 998.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,041.00 रुपये पर खुला है। 1,049.00 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचने के साथ ही करीब साढ़े 10 बजे यह 15.35 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 1,013.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)
Add comment