
आज यूपीएल (UPL) का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचा।
कंपनी ने आज अपने तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित करे। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हुए 281.15 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में इस बार कंपनी का मुनाफा 63.32% बढ़ कर 459.18 करोड़ रुपये रहा। इस बीच यूपीएल की कुल आय 3,377.22 करोड़ रुपये से 18.06% बढ़ कर 3,987.31 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में यूपीएल का शेयर मंगलवार के 729.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 730.00 रुपये पर खुला और 754.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 10.30 रुपये या 1.41% की बढ़त के साथ 739.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)
Add comment