
लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 972.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी 700.34 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। लार्सन ऐंड टुब्रो की आमदनी भी 25,928.07 करोड़ रुपये से बढ़ कर 26,286.98 करोड़ रुपये हुई। इस प्रकार कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 38.85% और आमदनी में 1.38% की बढ़त हुई। कंपनी को प्राप्त ऑर्डरों में भी 1.4% की बढ़त हुई है। धीमें कारोबारी माहौल के बावजूद तीसरी तिमाही में कंपनी को 34,885 करोड़ रुपये के ठेके मिले, जिनमें 11,865 करोड़ रुपये (34%) के अंतरराष्ट्रीय कार्य भी शामिल हैं।
बीएसई में शुक्रवार को लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर कारोबार के अंत में 9.80 रुपये या 0.68% की कमजोरी के साथ 1,439.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,615.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,016.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)
Add comment