
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) को वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 728.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 640.47 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी भी 9,496.84 करोड़ रुपये से बढ़ कर 9,577.02 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह सालाना आधार पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शुद्ध लाभ में 13.69% और आमदनी में 0.84% की मामूली बढ़ोतरी हुई।
बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 928.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त 934.00 रुपये पर खुला और परिणामों की घोषणा के बाद 1,004.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 41.45 रुपये या 4.46% की मजबूती के साथ 970.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)
Add comment