
वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) को 613.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी 437.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस बीच बजाज फिनसर्व की कुल आय 2,443.9 करोड़ रुपये से 34.8% बढ़ कर 3,293.5 करोड़ रुपये रही। इसके बाद कंपनी के शेयर में आज मजबूती आयी है।
बजाज फिनसर्व का शेयर बीएसई में सोमवार के 3,200.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 3,250.00 रुपये पर खुला और 3,335.30 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे बजाज फिनसर्व के शेयर में 75.55 रुपये या 2.36% की मजबूती के साथ 3,276.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)
Add comment