वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में श्री सीमेंट (Shree Cement) के शुद्ध लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 233.75 करोड़ रुपये की तुलना में 235.43 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इसकी कुल आय 2,025.49 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 2,091.18 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर श्री सीमेंट का एबिटा भी 2.2% की हल्की बढ़त के साथ 468.9 करोड़ रुपये रहा।
श्री सीमेंट का शेयर बीएसई में सोमवार के 15,677.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 15,832.35 रुपये पर खुला। अभी तक श्री सीमेंट के शेयर का उच्च स्तर 15,899.95 रुपये और निचला स्तर 15,461.35 रुपये रहा है। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 31.30 रुपये या 0.20% की हल्की गिरावट के साथ 15,646.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)
Add comment