एमआरएफ (MRF) ने वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 288.08 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 415.59 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी पिछले साल की समान तिमाही के 3,571.93 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,533.14 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के तिमाही शुद्ध मुनाफे में 30.68% और आमदनी में 1.09% की गिरावट आयी है।
बीएसई में एमआरएफ का शेयर गुरुवार के 51,577.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 51,650.00 रुपये पर खुला और 52,650.00 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। मगर कंपनी के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते ही इसमें भारी गिरावट आयी। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 470.55 रुपये या 0.91% की कमजोरी के साथ 51,106.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2017)
Add comment