वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डिविस लैब (Divis Lab) के मुनाफे और आमदनी में बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 246 करोड़ रुपये से बढ़ कर 268 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 860 करोड़ रुपये से बढ़ कर 976 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 8.94% और आमदनी में 13.48% की वृद्धि हुई। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 17.7% बढ़ कर 380.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 37.6% के मुकाबले 39% रहा।
बीएसई में डिविस लैब का शेयर शुक्रवार के 759.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 773.00 रुपये पर खुला और 784.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयर में 13.90 रुपये या 1.83% की गिरावट के साथ 745.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment