
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 99.36 करोड़ रुपये से बढ़ कर 121.48 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 821.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 942.22 करोड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 22.26% और आमदनी में 14.72% की बढ़त हुई है। बेहतर तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 196.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 198.00 रुपये पर खुला और 205.65 रुपये रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब सवा 12 बजे हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर में 2.55 रुपये या 1.30% की मजबूती के साथ 199.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)
Add comment