फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ने आज अपने तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित किये।
वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में फ्यूचर रिटेल 101.05 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही। पिछले साल की तीसरी तिमाही इसे 53.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसकी कुल आमदनी भी 2,496.07 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,420.12 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के तिमाही शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 88.6% और आमदनी में 77.1% की बढ़त हुई। साथ ही कंपनी का एबिटा 93.8% की बढ़त के साथ 155.8 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर आज बिना बढ़त या गिरावट के 189.00 रुपये स्तर पर ही खुला। आज यह 226.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। दूसरी आज इसका निचला स्तर 181.75 रुपये रहा। कारोबार के अंत में फ्यूचर रिटेल का शेयर 33.10 रुपये या 17.51% की शानदार तेजी के साथ 222.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)
Add comment