
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) का शुद्ध लाभ दोगुना रहा।
कंपनी का मुनाफा 100.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 202.5 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी आमदनी 616.2 करोड़ रुपये से 46.13% की वृद्धि के साथ 900.5 करोड़ रुपये रही। शानदार तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में 8% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में मन्नाप्पुरम फाइनेंस का शेयर बुधवार के 92.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 100.45 रुपये पर खुला और 105.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा। अब तक के कारोबार में हरे निशान पर रहते हुए करीब साढ़े 12 बजे मन्नाप्पुरम फाइनेंस के शेयर में 7.90 रुपये या 8.50% की मजबूती के साथ 100.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
Add comment