इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 144 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसे 105.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान इंद्रप्रस्थ गैस की कुल आमदनी 1,023.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,047.2 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 36.7% और आमदनी में 2.4% की बढ़त हुई। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस का एबिटा 27.3% की बढ़त के साथ 247 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 19% से बढ़ कर 23.6% रहा।
बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर बुधवार के 1,016.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,021.00 रुपये पर खुला और 1,062.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। अब तक के कारोबार में हरे निशान पर रहते हुए करीब 12.55 बजे इन्द्रप्रस्थ गैस के शेयर में 17.85 रुपये या 1.76% की मजबूती के साथ 1,033.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
Add comment