भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,271.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,545.15 करोड रुपये रहा था। भारत पेट्रोलियम की आमदनी में भी बढ़त हुई और यह 53,237.04 करोड़ रुपये से बढ़ कर 64,095.65 करोड़ रुपये रही। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 47.03% और आमदनी में 20.39% की वृद्धि हुई। साथ ही तिमाही दर तिमाही आधार पर इसका एबिटा 1,381.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,316.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.5% की तुलना में 5.2% रहा।
भारत पेट्रोलियम ने कल शाम को अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, मगर बेहतर परिणामों के बावजूद आज इसके शेयर में कमजोरी है। बीएसई में गुरुवार के 725.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज भारत पेट्रोलियम का शेयर बढ़त के साथ 734.45 रुपये पर खुला और जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 7.75 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 717.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment