
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पावर ग्रिड (Power Grid) के मुनाफे में 20.15% की वृद्धि हुई।
इसके साथ ही कंपनी की कुल आय में भी 23.47% की बढ़ोतरी हुई। पावर ग्रिड का शुद्ध लाभ 1,606.25 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,930.02 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 5,369.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,629.76 करोड़ रुपये हुई। साथ ही सालाना आधार पर इसका एबिटा 24.4% की बढ़त के साथ 5,958.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 89.2% की तुलना में 89.9% रहा।
बीएसई में गुरुवार के 202.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज पावर ग्रिड का शेयर बढ़त के साथ 206.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँच गया। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 201.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment