
पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एनएलसी इंडिया (NLC India) के शुद्ध लाभ में जोरदार बढ़त हुई है।
इस दौरान इसकी आमदनी में भी वृद्धि हुई। कंपनी की कुल आमदनी 1,412.37 करोड़ रुपये से 39.07% बढ़ कर 1,964.21 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका लाभ 17.90 करोड़ रुपये से 1778% अधिक 336.17 करोड़ रुपये रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर एनएलसी का एबिटा 1% घटा, मगर एबिटा मार्जिन 1.2% के मुकाबले 33.8% रहा।
बीएसई में गुरुवार के 94.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज एनएलसी इंडिया का शेयर बढ़त के साथ 97.60 रुपये पर खुला और 99.90 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। हरे निशान पर रहते हुए करीब 12.35 बजे कंपनी का शेयर 2.60 रुपये या 2.75% की बढ़त के साथ 97.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment