
वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में सेल (SAIL) 794.84 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सेल को 1,481.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। मगर इस दौरान सेल की कुल आय 10,072.79 करोड़ रुपये से 25.82% बढ़ कर 12,619.65 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा घाटा 1,155 करोड़ रुपये से घट कर 42.7 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई में गुरुवार के 65.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सेल का शेयर बढ़त के साथ 66.10 रुपये पर खुला और 66.25 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। इसके बाद इसमें भारी गिरावट आयी है। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 4.40% की कमजोरी के साथ 63.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment