
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
कंपनी ने आज विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले 15,500 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इसके साथ ही इंडियाबुल्स हाउसिंग की 2 रुपये प्रति अंकित मूल्य वालों की शेयरों की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूँजी 84,75,88,870 रुपये हो गयी है।
आज इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला। बीएसई में गुरुवार के 821.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर मामूली बढ़त के साथ 822.00 रुपये पर खुला और 830.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 810.75 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.40 रुपये या 0.90% की कमजोरी के साथ 814.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment