
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शुद्ध लाभ और आमदनी में गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 167 करोड़ रुपये से घट कर 110 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आमदनी 914 करोड़ रुपये से गिर कर 840 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 34.13% और आमदनी में 8.09% की कमी आयी।
शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 0.40 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 492.40 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 595.75 रुपये और निचला स्तर 303.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2017)
Add comment