
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 531 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसे 303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान रिलायंस कम्युनिकेशंस की आमदनी 5,420 करोड़ रुपये से 11.03% गिर कर 4,822 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 26.3% घट कर 1,106 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन भी 29.4% से घट कर 22.9% रह गया।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर शुक्रवार के 34.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 34.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 0.65 रुपये या 1.88% की कमजोरी के साथ 33.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment