वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) 383.87 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 655.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस बीच आइडिया सेल्युलर की कुल आय भी 9,004.18 करोड़ रुपये से 3.79% गिर कर 8,662.71 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा आइडिया का एबिटा तिमाही दर तिमाही आधार पर 10.4% घट कर 2,165.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 26% से घट कर 25% रह गया।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर शुक्रवार के 110.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 102.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 3.30 रुपये या 2.99% की कमजोरी के साथ 107.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment