
रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) ने वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही का में रिलायंस इन्फ्रा का शुद्ध मुनाफा 374.85 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 251.50 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय पिछले साल की तीसरी तिमाही के 6,199.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,815.90 करोड़ रुपये रही। इस तरह कंपनी के तिमाही शुद्ध मुनाफे में 49.04% की बढ़त और आमदनी में 6.18% की गिरावट आयी है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार को 542.10 रुपये पर बंद होकर आज सपाट इसी स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 545.05 रुपये और निचला स्तर 526.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 6.65 रुपये या 1.23% की गिरावट के साथ 535.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment