
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 1,041.25 करोड़ रुपये से 52.73% बढ़ कर 1,590.31 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 48,322.86 करोड़ रुपये से 14.93% ऊपर 55,540.70 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर ही कंपनी का एबिटा 1,261 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,590.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.6% के मुकाबले 5% रहा।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर सोमवार के 578.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 581.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत और बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद इसमें गिरावट आयी। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 21.15 रुपये या 3.66% की कमजोरी के साथ 557.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment